देश भर में ईवीएम के औचित्य पर चल रही गरमा गरम बहस के बीच नीतीश कुमार ने जोरदार तरीके से इसका समर्थन किया है. ईवीएम हैकिंग के दावों और आरोपों को खारिज करते हुए नीतीश कुमार ने वोटिंग मशीन से मतदान को निष्पक्ष और बेहतर कहा है.
नीतीश ने कहा, मैं इसके बारे में आ रही बातों से सहमत नहीं हूं. ईवीएम बिल्कुल ठीक है. ईवीएम ने मतदान के अधिकार को मजबूती दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, हम उनसे सहमत नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे हिसाब से ईवीएम ने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है.
पहले बैलेट पेपर से बोगस मतदान की शिकायतें ज्यादा होती थी. बूथ कैंजा भी होता था, किंतु ईवीएम की व्यवस्था होने और वीवीपैट सिस्टम से इन सब चीजों में सुधार हुआ है. जब सभी बूथों पर वीवीपैट की व्यवस्था रहेगी तो कोई समस्या नहीं होगी. कांग्रेस द्वारा ईवीएम की जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसकी सरकार में ईवीएम की व्यवस्था आई थी ?
सीएम ने कहा कि जिन्होंने पहले व्यवस्था दी, अब वही सवाल उठा रहे हैं. राजग में सीट बंटवारे के सवाल पर सीएम ने कहा कि फरवरी के अंत तक सबकुछ साफ हो जाएगा. भाजपा और लोजपा के साथ हम अच्छी तरह से सरकार चला रहे हैं. चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे और परिणाम भी बेहतर आएगा.