नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया) : बिहार की राजनीति में नीतीश के हर कदम से उथल पुथल शुरू हो जाती है। हाल ही छत्तीसगढ़ दौरे पर गए नीतीश कुमार ने वहां की सरकार के कामकाजों की जमकर तारीफ की। खासकर उन्होने छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सराहा। उन्होने कहा कि राज्य की सरकार इसमे पारदर्शी नजर आती है।
नीतीश कुमार ने रमन सिंह की सरकार की खूब तारीफ की। बीजेपी नेता की तारीफ करना बिहार की राजनीति में नए भूचाल को जन्म दे गया है। नीतीश का बार-बार बीजेपी नेताओं के पक्ष में बोलना राज्य में उनके साथी लालू को पसंद नहीं आता है।
आरजेडी के कई कार्यकर्ताओं ने नीतीश की शिकायत लालू के कानों तक पहुंचा दी। लालू और उनका परिवार इस बारे में काफी नाराज है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू अब खुद नीतीश से इसक बारे में बात करेंगे।