nitish-kumar-will-meet-nitish-kumar

नीतीश कुमार के एनडीए में रहने और छोड़ने की चर्चाओं के बीच अमित शाह 11 जुलाई को पटना आ रहे हैं। इस दिन शाह बिहार भाजपा की कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे और राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियांे को लेकर गहन विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे।

अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात में सीट शेयरिंग को लेकर बात हो सकती है। अमित शाह के दौरे को लेकर प्रदेश भाजपा ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है। यहां अमित शाह सरकार और संगठन का फीडबैक लेंगे। वह पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए टास्क का लेखा-जोखा भी लेंगे।

शाह पार्टी नेताओं साथ बैठक में केंद्र सरकार की चार साल की उपलब्ध्यिों की चर्चा करेंगे। अमित शाह का यह बिहार दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खासकर तब लोकसभा चुनाव नजदीक है। एनडीए में शामिल दलों के बीच बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई है। जदयू के एनडीए में आने के बाद लोकसभा सीटों के बंटवारे को नए सिरे से अंतिम रूप देना भी भाजपा के लिए कठिन टास्क है। 12 जुलाई को अमित शाह की बैठक में भाजपा के बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी पवन शर्मा और सीआर पाटिल भी मौजूद रहेंगे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here