नई दिल्ली। बिहार में महागठबधंन टूटने के बाद जेडीयू के अंदर बगावत के बीज बो रहे शरद यादव, नीतीश कुमार के निशाने पर आ गए। पार्टी के अंदर पैदा हो रहे तनाव को देखते हुए नीतीश ने एक और बड़ा फैसला लेने का मन बनाया है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि शरद यादव को पार्टी से बाहर निकाला जा सकता है।
जानकारी मिल रही है कि उनके तेवरों को देखते हुए नीतीश उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनसे राज्यसभा का पद भी वापस लिया जा सकता है। उनकी जगह किसी चुने हुए नेता को भी राज्यसभा में भेजा सकता है। उन पर पार्टी व्हिप का उल्लघंन करने के आरोप में पार्टी की सदस्यता भी ली जा सकती है।
वहीं शरद यादव आज से 3 दिवसीय बिहार यात्रा शुरू करेंगे, जहां वो हर जिले में जाकर पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें पार्टी ने 17 अगस्त को दिल्ली में मीटिंग बुलाई है, जहां शरद यादव पार्टी के नेताओं के बीच अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा अहमद पटेल की राज्यसभा चुनाव जीत पर शरद यादव ने सार्वजनिक बधाई दी थी। जिस पर बीजेपी के नेताओं ने एतराज जताया था।