बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से फोन कर हाल- चाल पूछने की खबर ने राजनीतिक बवाल मचा दिया है। प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जो बयान दिया है, उसपर जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी मोहल्ला छात्र नेता हैं और इसी कारण वह ऐसे बयान दे रहे हैं।
त्यागी ने कहा कि सुख-दुख में लोग एक दूसरे का हाल पूछते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केवल लालू प्रसाद का हालचाल जानने के लिए फोन किया था। लेकिन तेजस्वी इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव की शादी में नीतीश कुमार सब मतभेद भूल कर शामिल हुए थे।
अब इतने में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केसी त्यागी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया की है। उन्होंने कहा कि जगजीवन राम को अपमानित करने वाले त्यागी राजनीतिक मर्यादा की बात न करेे। तेजस्वी उनसे बड़े राजनेता हैं और ज्यादा राजनीति जानते हैं। शिवानंद भाजपा पर भी खूब गरम हुए। उन्होंने कहा कि लोहिया आज होते तो वह भाजपा हटाओ मुहिम का नेतृत्व कर रहे होते।