nitish-kumar-cabinet-meeting-bihar-lalu-yadav-tejashwi-yadav

नई दिल्ली : मंगलवार को हुई जेडीयू की बैठक में बिहार के CM नितीश कुमार ने साफ कर दिया था कि वो किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. जेडीयू ने तेजस्वी यादव के मुद्दे पर राजद को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था.

नितीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंच गए हैं. सोमवार को हुई बैठक के बाद जेडीयू ने लालू प्रसाद की पार्टी को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था. जेडीयू ने कहा कि अगर चार दिन के भीतर लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई फैसला नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

मीटिंग में नितीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि ये मामला दूसरी पार्टी यानी आरजेडी से जुड़ा है, ऐसे में तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी को ही फैसला लेना होगा.

मीटिंग के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि पार्टी तेजस्वी यादव से आरोपों पर सफाई चाहती है. उन्होंने कहा कि हम गठबंधन धर्म का पालन करेंगे, मगर नितीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सार्वजनिक तौर पर तथ्य रखें और अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दें. बिहार सरकार में सहयोगी आरजेडी के प्रमुख लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के यहां सीबीआई छापों के बाद ये बड़ी बैठक हुई है. सबकी निगाहें महागठबंधन के भविष्य पर टिकी हुई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here