नई दिल्ली : नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह को टेरर फंडिंग के आरोप में हिरासत में ले लिया है. एनआईए ने यह कार्रवाई कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने और हिंसा भड़काने के आरोप में की है और अब गिलानी NIA की गिरफ्त में आ चुका है। गिलानी के दामाद के अलावा दो अन्य हुर्रियत नेताओं अयाज अकबर और मेहराजुद्दीन कलवल को भी हिरासत में लिया गया है।
अल्ताफ फंटूश के नाम से मशहूर गिलानी के दामाद से 12 जून को भी एनआईए ने छह घंटे तक पूछताछ की थी। यह पूछताछ अल्ताफ की संपत्तियों और आय के स्रोत को लेकर की गई थी। पूछताछ पाकिस्तान स्थित संगठनों से कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए कथित रूप से धन मुहैया कराने की जांच से जुड़ी हुई थी।
अल्ताफ से यह पूछताछ गिलानी की अगुआई वाले तहरीक ए हुर्रियत की कथित फंडिंग को लेकर की गई। अल्ताफ को तहरीक ए हुर्रियत की नीतिगत फैसलों में बेहद प्रभावशाली माना जाता है। वहीं, गिलानी ने एनआईए की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एजेंसी ने सीमा पार की है और उसकी कार्रवाई का दायरा कानूनी नहीं है।
इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए सीमा पार से कथित टेरर फंडिंग के सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद, दुख्तरान-ए-मिल्लत, हिजबुल मुजाहिदीन और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया था।