ख़बरें इधर-उधर की

517

प्रदेश की नौकरियां, सिर्फ प्रदेश के लिए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के भांजे और भांजियों को तोहफा ।

मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा, मध्य प्रदेश में शासकीय नौकरी अब सिर्फ मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए, इसके लिए आवश्यक कानून बनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश के संसाधन मध्य प्रदेश के बच्चों के लिए होंगे।

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट


बड़ी खबर

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चिरायु अस्पताल में भर्ती होने का मामला, भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी लापरवाही हुई उजागर

क्राइम ब्रांच ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों का नहीं किया पालन,क्राइम ब्रांच की लापरवाही से मिली डॉ राजन सिंह को जमानत |
नवम अपर सत्र न्यायाधीश शिव बालक साहू ने डॉ राजन सिंह को दी जमानत,
एन सी पी द्वारा लगाए गए आरोपो पर क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज प्रकरण अंतर्गत धारा 420,465,469 एवं 471 में दी जमानत |
डॉ राजन सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के खिलाफ़ दिया था बयान |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाने वाले डॉ.राजन को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया था गिरफ्तार |
क्राइम ब्रांच ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी डॉक्टर पर एफआईआर की गई थी दर्ज |


राज्यपाल का तबादला!

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा से मेघालय स्थानांतरित किया गया. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को गोवा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया|


बड़ी खबर

इंदौर। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती की तबियत बिगड़ी।यूनिक हॉस्पिटल से अरविंदो हॉस्पिटल किया जा रहा है शिफ्ट।फेफड़ों में बढ़ गया संक्रमण।


बड़ी खबर

कलेक्टर सहित तीन पर HC ने लगाया एक लाख का जुर्माना,वापस टेंडर करने का आदेश, आर्थिक अपराध का मामला

IAS अफसर कुमार पुरषोत्तम वर्तमान में पन्ना कलेक्टर है। पुरषोत्तम इंदौर एकेवीएन और एमपीएसआईडीसी के एम.डी. से पन्ना कलेक्टर बनाए गए है, टेंडर के एक मामले में इंदौर हाईकोर्ट के जस्टिस एस.सी.शर्मा और जस्टिस विवेक रुसिया की डीबी बेंच ने तत्कालीन एमपीएसआईडीसी एमडी पुरुषोत्तम, ईई और मेसर्स इंटरनेशनल मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन के मालिक सचिन शाह पर एक लाख का जुर्माना लगाया है जो तीनो को याचिकाकर्ता जी.डी.अंकलेसरिया रतलाम/मुंबई को देना है |


आगर की ग्रामीण जनता ठोकरें खाने को मजबूर जवाबदार बेखबर!!

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को राहत देने के लिए भले ही आर्थिक मदद की जा रही हो लेकिन स्थानीय स्तर पर अमानवीयता का प्रदर्शन जवाबदार संस्थाओं द्वारा ही किया जा रहा है कुछ इसी तरह का नजारा प्रतिदिन बड़ौद रोड चौराहे पर स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में दिखाई देता है कोरोना का खतरा बताते हुए बैंक कर्मचारी एक एक व्यक्ति को बैंक में प्रवेश देते हैं लेकिन कामकाज की गति इतनी कम रखी जाती है की बाहर कतार में लगे लोगों का नंबर ही नहीं आता है हालात यह है कि पिछले चार-पांच दिनों से लगातार आ रहे ग्रामीण बुजुर्गों का भी नंबर नहीं लग पाया है। बगैर किसी साधन के गांव से पैदल आने वाले इन ग्रामीणों की व्यथा को सुनने वाला कोई नहीं है।


ब्रेकिंग 

पुलिस थाना रातीबड़, भोपाल-रातीबड़ क्षेत्र के होटल वर्मन में पुलिस ने की छापेमार कार्रवाई।
होटल में अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब।
होटल से 5 युवतियों समेत 14 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।

थाना रातीबड़ पुलिस की कार्यवाई।


ब्रेकिंग
पुलिस थाना कोहेफिजा
भोपाल-कलेक्टर ऑफिस परिसर की दीवार पर लटका मिला युवक।
फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक।
पुलिस पहुँची मौके पर।
सुबह का मामला।


 

Adv from Sponsors