न्यूज़ अपडेट

644

कोविड अपडेट: *
▪️* कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या 25 लाख के पार; रिकवरी दर बेहतर होकर 76.24% पर पहुंची *
▪️* आईसीएमआर: देश में कुल परीक्षणों की संख्या लगभग 3.9 करोड़ *

❇️ * प्रधानमंत्री जन-धन योजना के उपलब्धियों भरे 6 वर्ष पूरे।
वंचितों को बैंकिंग की सुविधा, असुरक्षितों को सुरक्षा, जरुरतमंदों को आर्थिक मदद को प्रोत्साहन। *

❇️ * स्वास्थ्य मंत्रालय ने द्वि-दिशात्मक टीबी- कोविड स्क्रीनिंग पर मार्गदर्शन नोट जारी किया।

❇️ * देश में रक्षा उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: पीएम मोदी *

❇️ * भारतीय रेल ‘आत्मनिर्भर’होने की राह पर, 2030 से पहले ‘नेट शून्य कार्बन उत्सर्जक’ बनने का लक्ष्य। *

❇️ * प्रधानमंत्री द्वारा पेश 5 ‘आई’ का फॉर्मूला, यानी, इंटेंट, इंक्लूजन, इन्वेस्टमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इनोवेशन, अपनी ताकत बढ़ाने की दिशा में लिया गया कदम है – रक्षा मंत्री *

❇️ * सरकार ने राज्यों से कोविड संक्रमण के फैलाव को सक्रियता से सीमित करने और मृत्यु दर को 1 प्रतिशत से कम पर लाने का आग्रह किया। *

❇️ * वंदे भारत मिशन का छठा चरण 1 सितंबर से शुरू होगा। *

❇️ * क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के चौथे दौर के तहत सरकार ने 78 नए मार्गों को मंजूरी दी। *

❇️ * कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए खाँसते या छींकते समय अपना मुँह ढंकना महत्वपूर्ण है। *

Adv from Sponsors