इन दिनों योग गुरु बाबा रामदेव के साथ रांची की एक मुस्लिम महिला योग टीचर राफिया नाज की तस्वीर वायरल हो रही है. लेकिन अब तस्वीर वायरल तक ही सीमित नही रही है. वायरल तस्वीर को लेकर राफिया नाज के विरुद्ध फतवा जारी कर दिया गया है. साथ ही नाज को कॉल करके जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. लेकिन बुधवार को तो उनके घर पर पत्थर बाजी तक की गई.
बता दें कि रांची के डोरंडा इलाके की इस मुस्लिम युवती राफिया नाज को महज इसलिए प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है कि वो योग सिखाती हैं और साथ ही उनकी तस्वीर गुरु राम देव के साथ वायरल हो रही है. लोगों को मुस्लिम युवती का योग सिखाना इलाके के कट्टरपंथियों को रास नहीं आया और वो अपनी भड़ास महिला को डरा-धमका के निकलना शुरू कर दिया.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राफिया को दो बॉडीगार्ड मुहैया कराये हुए हैं. साथ ही पुलिस पत्थरबाजों की तलाश में जुटी है.
More on hindi news: केंद्रीय कर्मचारियों की लॉटरी, नए घर के लिए मिलेंगे 25 लाख का एडवांस
राफिया के कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाली नहीं हैं और अपना काम इसी तरह करती रहेंगी. उन्होंने ये भी बताया है कि पहली बार 21 जून 2015 को फेसबुक पर फैज उल्लाह नाम के शख्स ने उन्हें धमकी दी. इसमें कहा गया कि तुम्हारा शुभचिंतक बोल रहा हूं…शर्म करो, तुम मुस्लिम लड़की हो, बिना हिजाब के स्टेज पर प्रोग्राम करती हो.