ख़बरें मध्यप्रदेश की

583

ब्रेकिंग- गुना 26 वीं विहिनी के डिप्टी कमांडेंट विजय सोनी ने अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, कारण अज्ञात |


रायसेन/बेगमगंज। आरक्षक गजराज पल्सर गाड़ी से बेगमगंज जा रहा था, पलकमती पुलिया से टकराने से दो टुकड़ों में हुई पल्सर आरक्षक की हुई मौत ।बेगमगंज थाने में पदस्थ था आरक्षक गजराज।करीब एक महीने पहले ही आरक्षक ट्रांसफर होकर पहुँचा था बेगमगंज। घटना रात एक बजे की बताई जा रही है।


ब्रेकिंग- उज्जैन,तनु परिहार हत्याकांड खुलासा : प्रेमिका को होटल में ले जाकर धोखे से मारने वाला कातिल प्रेमी सुभाष पोरवाल निवासी न्यू इंदिरानगर देर रात गिरफ्तार!! हत्या के बाद नीलगंगा स्थित कलाली पहुंचा,शराब पी तथा ऑटो वहीं छोड़ गया फिर आगर -मालवा रिश्तेदार के यहा निकल गया!! पुलिस ने रात 3:00 बजे गिरफ्तार किया!! शादी से मना किया तो उतार दिया था, मौत के घाट, मृतका बीकॉम की छात्रा थी!! ऑटो चालक है,सुभाष!! नानाखेड़ा स्थित नटराज गेस्ट हाउस में सुभाष पोरवाल नामक युवक अपनी प्रेमिका तनु परिहार को कल सु.11:00 बजे ले गया था!!गेस्ट हाउस के तीसरी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 308 में पहुंचा तथा प्रेमिका से शादी की बात कही ,मना करने पर गला रेत कर हत्या कर दी थी!!


उज्जैन-यूपी के बाहुबली निर्दलीय विधायक विजय मिश्र उज्जैन से गिरफ़्तार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि बाबा महाकाल के दर्शन कर वे निकले थे, कुछ दिन पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया था। खबर सूत्रों से उक्त बाहुबली विधायक को आगर पुलिस ने तनोडिया में रोका|


 

Adv from Sponsors