नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 200 रुपये का नोट जारी करेगा इसको लेकर केन्द्र सरकार ने बुधवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ऐसी खबर आ रही थी की जल्द ही 200 रूपये के नये नोट मार्केट में आने वाले और अब आरबीआई के सर्कुलर से इस बात की पुष्टि भी हो गयी है.
आपको बता दें कि आरबीआई 200 रुपये का नया नोट सितंबर के आखिर तक मार्केट में लांच कर सकती है. आपको बता दें कि यह पहली बार है जब सरकार की तरफ से 200 का नोट लांच किया जाएगा. वैसे सरकार नोटबंदी करके भी देख चुकी है जिससे देश की जनता को कुछ ख़ास फायदा नहीं मिला था और अब सरकार का ये नया एक्सपेरिमेंट किस तरह से जनता के लिए मददगार साबित होगा ये वक्त ही बताएगा.
सरकार नोटों को लेकर समय समय पर बदलाव कर रही है अभी हाल ही में 50 रूपये का नया नोट भी मार्केट में उतारा गया है. अब इस नोट के मार्केट में आने के बाद किस तरह से आम आदमी को फायदा मिलेगा ये बात तो हमारी समझ से भी बाहर है. ऐसे में देश की जनता केवल इंतज़ार ही कर सकती है.