योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश के मदरसों को एक नया आदेश दिया है. मंगलवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि दूसरे धर्मों के त्योहारों पर भी मदरसों को बंद रखा जाए. इसके लिए योगी सरकार ने मदरसों के लिए छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया है. इस कैलेंडर में पूर्व की छुट्टियों में बड़ा बदलाव किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार ने मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था और यह भी आदेश दिया गया था कि स्वतंत्रता दिवस के दिन मदरसों में आयोजित पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाय.
मदरसों के लिए जारी किए गए इस कैलेंडर में मदरसों के अधिकार वाली पूर्व की काफी छुट्टियों को कम कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के मदरसे अभी मुस्लिम त्योहारों के अलावा केवल होली और अंबेडकर जयंती को ही बंद रहते थे. लेकिन सरकार द्वारा जारी छुट्टी के नए कैलेंडर में महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षा बंधन, महानवमी, दिवाली, दशहरा और क्रिसमस के अवसर पर भी मदरसों में अवकाश रखने की बात कही गई है. खबरों के अनुसार, कैलेंडर में 7 नई छुट्टियां जोड़ी गईं हैं, वहीं मदरसों के अधिकार वाली 10 छुट्टियों को काटकर 4 कर दिया गया है. यह भी कहा गया है कि इन छुट्टियों को एक साथ नहीं लिया जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मदरसों ने सरकार के इस फैसले को लेकर नाराजगी जताई है.