बच्चें हो या फिर बड़े सभी को मैगी खाना पसंद है. ऐसे में नेस्ले ने लोगों के सेहत को ध्यान में रखते हुए मैगी को और भी सेहतमंद बनाने का फैसला लिया है. जी हां, स्विस फूड कंपनी नेस्ले ने कहा है कि वह आने वाले 12 से 18 महीनों के भीतर मैगी में सॉल्ट कॉन्टेंट को 10 फीसदी तक घटा देंगे.
सॉल्ट कॉन्टेंट को लेकर कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनी ने मैगी में इसकी मात्रा को 33 फीसदी तक कम किया है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया का फोकस अब हायपरलोकल मॉडल के आधार पर मार्केटिंग और वितरण करने पर है.
ये भी पढ़ें: सावधान! इलायची खाने से होती है ये गंभीर बीमारियां
इतना ही नहीं कंपनी का मानना है कि हायपरलोकल मॉडल के आधार पर मार्केटिंग करने पर उनकी कंपनी का ग्रोथ तेजी से होगा. अपने इस फैसले पर नेस्ले ने काम भी शुरू कर दिया है. नेस्ले ने पूरे देश को 15 हिस्सों में बांट दिया है. इन्हें स्थानीय ग्राहकों की रुचि को ध्यान में रखकर बांटा गया है. इससे पहले कंपनी ने पिछले साल सैल्ट कॉन्टेंट की मात्रा कम कर इसमें आयरन बढ़ाय था.
हालांकि अब सिर्फ नेस्ले ही नहीं, बल्कि अन्य कई फूड कंपनियां भी इस तरफ कदम उठा रही हैं. ये कंपनियां भी अपने उत्पादों को स्वास्थ्य के लिए कम हानिकारक या उन्हें स्वास्थ्यवर्धक बनाने पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही हैं.