Stray Cows

दिल्ली की सड़कों पर फिरने वाली आवारा गायों से तंग आकार उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 84 डेरी मालिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की अपील की है.

ख़बरों के मुताबिक इन 84 डेरी मालिकों में से अधिकतर का सम्बन्ध कमला नगर, अशोक विहार और लॉरेंस रोड इलाकों से है. निगम की तरफ से यह कार्रवाई उस समय हुई जब इन डेरी मालिकों ने तय समय पर अपने खटाल घोगा में आवंटित प्लाट में नहीं ले गए. निगम ने उन्हें 31 दिसम्बर तक समय दिया था.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि 300 अधिक अवैध डेरी दिल्ली में चल रहे हैं, और उनके मालिक अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं, जिसकी वजह दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है.

दरअसल आज से 14 साल पहले दिल्ली नगर निगम ने डेरी किसानों के लिए घोगा में 2082 प्लाट आवंटित किये थे, लेकिन अधिकतर किसानों ने अपनी डेरी घोगा में ले जाने से इंकार कर दिया था.

दरअसल, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से भी आवारा गायें चर्चा में हैं. शाहजहांपुर में लोगों ने आवारा गायों को स्कूल में बंद कर दिया था. शाहजहांपुर में पुलिस ने 8 मालूम और 20 नामालूम व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here