पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो वह ठीक हैं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्मादी हो जाते हैं. पवार ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जब यह काम देश के प्रधानमंत्री ने संभाल रखी है तो आप इसमें क्यों पड़ना चाहते हैं.
शरद पवार पुणे के दौंड में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे कहना चाहूंगा कि व्यक्तिगत तौर पर किसी की आलोचना नहीं करें. जब देश के प्रधानमंत्री ने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है तो आपको इसमें क्यों पड़ना?’’
इस बार देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं जबकि महाराष्ट्र में चुनाव चार चरणों में होंगे. महाराष्ट्र में पहले चरण में मतदान 11 अप्रैल को होगा. इस दिन वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर और यवतमाल-वाशिम में वोट डाले जाएंगे.
वहीं, महाराष्ट्र में चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी जबकि देश में सातवें और अंतिम चरण में मतदान 19 मई को है. मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी.