मंगलवार (30 मार्च) को ड्रग केस के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए ऐजाज़ खान को केंद्रीय एजेंसी ने गिरफ़्तार कर लिया है। एनसीबी को शक है कि वह फारुख बत्ता और उसके बेटे शादाब बत्ता द्वारा चलाए जा रहे ड्रग सप्लाई सिंडिकेट का हिस्सा था। ड्रग्स पेडलर शादाब की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की जांच में ऐजाज़ का नाम सामने आया। एनसीबी ने अंधेरी और लोखंडवाला में अभिनेता से जुड़े कई स्थानों पर भी छापे मारे।
Maharashtra: NCB takes actor Ajaz Khan for a medical check-up before producing him before a court in Mumbai for remand.
"Only 4 sleeping pills were found at my home. My wife has suffered a miscarriage & is using these pills as antidepressants," he says. pic.twitter.com/y3R1UG3wvK
— ANI (@ANI) March 31, 2021
अभिनेता को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था और जांच के लिए एनसीबी कार्यालय लाया गया था। इसी मामले में कल फारुख बटाटा से भी आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी। उसके बाद उन्हें जाने दिया गया। उनके बेटे शादाब को पिछले सप्ताह एनसीबी ने गिरफ्तार किया था।
अभिनेता का मेडिकल चेक अप भी हुआ
ऐजाज़ खान का मेडिकल चेक अप भी हुआ खान को ग़िरफ़्तार करने के बाद, एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत के समक्ष पेश करने से पहले अभिनेता को मेडिकल चेक अप के लिए भेजा।ऐजाज़ ने फोटोग्राफरों को बताया, “मेरे घर पर केवल चार नींद की गोलियां मिलीं। मेरी पत्नी को गर्भपात हो गया है और वह इन गोलियों को अवसादरोधी के रूप में इस्तेमाल कर रही है।”