नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरोली जिले में संदिग्ध माओवादियों ने पुलिस के मुखबीर होने के संदेह में दो ग्रामीणों की शनिवार को हत्या कर दी।

गढ़चिरोली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकावडे ने बताया कि यह घटना तड़के उस समय हुई जब कुछ उग्रवादी धनोरा तालुक के मरकेगांव गांव के दोनों निवासियों गिरमा कदयामी और समरू कोस्नी की उनके घरों से निकालकर गोली मार कर हत्या कर दी।


21 जनवरी को माओवादियों ने पूर्वी महाराष्ट्र के कसनसुर इलाके में तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी थी।

एसपी ने कहा कि नक्सली ‘हताशा’ में निर्दोष ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं।

(भाषा)

Adv from Sponsors