महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच आरोपों की जंग जारी है। सोमवार को मंत्री मलिक ने समीर वानखेड़े पर नया आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया में कुछ जानकारी साझा करते हुए पूछा कि समीर दाऊद वानखेड़े क्या आपकी साली हर्षदा रेडकर ड्रग्स के धंधे से जुड़ी हैं? मलिक ने आगे कहा कि आपको इसका जवाब देना होगा, क्योंकि उनके खिलाफ पुणे की अदालत में मामला पेंडिंग है।

नवाब मलिक ने ट्विटर पर पुणे हाईकोर्ट में लंबित मामले के सबूत पेश करते हुए लिखा है- 

‘ समीर दाउद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग व्यापार में शामिल है? तुम्हें जवाब जरूर देना चाहिए। क्योंकि, उसका केस पुणे हाईकोर्ट में लंबित है।’ इसके साथ ही मलिक ने पेंडिंग केस के सबूत पेश किए हैं। 

रविवार को फोड़ा था ऑडियो बम 
इससे पहले नवाब मलिक ने ऑडियो बम फोड़ा था। अपने ट्विटर पर रविवार को एनसीपी नेता ने एक ऑडियो जारी किया था। उनका दावा था कि इस ऑडियो में बात करने वाले दो लोगों में एक स्टेलिन डिसूजा है तो दूसरा एनसीबी अधिकारी है। स्टेलिन डिसूजा का नाम इस मामले में तब सामने आया था, जब प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी और स्टेलिन के बीच आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की रिश्वत की बात हुई है। इसमें आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं।

आर्यन खान का अपहरण करने का लगाया था आरोप 
नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान ड्रग मामला पूरी तरह से फिरौती और अपहरण का मामला है। उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे से फिरौती वसूलने के लिए उनके अपहरण की साजिश रची थी।

 

Adv from Sponsors