नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने आज अमृतसर ईस्ट से पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा. इस दौरान सिद्धू ने कहा की मैं चाहता हूँ की पंजाब के युवा सही रास्ते पर चलें। इसीलिए मुझे सिस्टम में आना पड़ेगा और पंजाब की जनता के हक़ की लड़ाई लडनी पड़ेगी.
मंगलवार को अमृतसर पहुंचे सिद्धू ने यहाँ रोड शो निकाला और हरमिंदर साहिब में मत्था भी टेका। सिद्धू ने बड़ा ओहदा ना मिलने की वजह से बीजेपी को अलविदा कह दिया था लेकिन अब वो कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सिद्धू ने कहा की यह मेरी निजी लड़ाई नही है. अमृतसर पहुंचे सिद्धु ने जब वहां मौजूद जनता को देखा तो वो थोड़े भावुक भी हो गये थे. सिद्धू ने कहा है की वो कोई पद नही चाहते बस पंजाब की जनता बहाल होनी चाहिए.
Adv from Sponsors