national news ivanka trump security bulletproof cars hyderabad summit

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प कल भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं ऐसे में उनके स्वागत के लिए भारत में तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं जहाँ एक तरफ हैदराबाद में सड़कों पर घूमने वाले भिखारियों को सड़कों से हटा कर शेल्टर होम में रख दिया गया है वहीँ दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा के लिए 10 हज़ार जवानों को तैनात कर दिया गया है. बता दें कि इवांका 28 से 30 नवंबर तक हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट में शामिल होंगी.

द हिंदू की एक रिपोर्ट की मानें तो इवांका की सुरक्षा तीन घेरे में होगी. सबसे अंदर के घेरे में यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस (USSS) के जवान पेहरा देंगे. जबकि बाकी दो घेरों में हैदराबाद पुलिस की सिक्युरिटी रहेगी. हैदराबाद पुलिस ने इवांका समेत 150 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए 10 हजार जवान तैनात किए हैं.

इवांका का सुरक्षा घेरा इतना मज़बूत है कि उसमें कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है यहाँ तक कि कोई भी बाहरी व्यक्ति उनसे नहीं मिल सकता है, सिर्फ वही लोग इवांका से मिल सकते हैं जिनका नाम लिस्ट में है. दरअसल इवांका ट्रम्प से मिलने वालों की एक फेहरिस्त तैयार की गयी है और इसमें जिन लोगों के नाम हैं सिर्फ वहीँ उनसे मिल सकते हैं बाकियों को इवांका से दूर रखा जाएगा. ऐसा करने का मकसद भारत में इवांका की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है.

Read More on National News: दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, नहीं हटाई जाएगी विशालकाय हनुमान मूर्ति

सूत्रों की मानें तो इवांका के काफिले के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस ने तीन बख्तरबंद बुलेटप्रूफ लिमोजिन कारें भारत भेजी हैं. वे शमशाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद इन्हीं कारों से सड़कमार्ग से वेस्टिन होटल पहुंचेगी.

इवांका को भारत में किसी भी तरह की दिकात ना हो इसके लिए उनके खाने से लेकर रहने के लिए ख़ास और आला दर्जे के इंतजाम किए गये हैं. यहाँ तक की इवांका किस होटल में ठहरेंगी इस बारे में भी कुछ चुनिन्दा लोगों को ही जानकारी है. बता दें कि इवंका जिस भी होटल में ठहरेंगी उसके निचले फ्लोर पर सर सेना के जवान ही रह सकते हैं जो उनकी सुरक्षा करेंगे.

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इवांका हैदराबाद इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर (HICC)की ओर रुख करेंगे और रात में डिनर के लिए मशहूर फलकनुमा पैलेस जाएंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here