भोपाल। शनिवार रात एक मोर भटक कर शहरी इलाके में पहुंच गया। लोगों की उत्सुकता ने उसकी घबराहट को जरूर बढ़ा दिया, लेकिन इस पक्षी ने सुकून और संतोष तब महसूस किया, जब मोहल्ले के लोगों ने इसको वन विभाग अमले के हवाले कर दिया।
मामला ऐशबाग क्षेत्र में स्थित नवीन नगर का है। यहां मस्जिद रेहमानी के पास खाली पड़े प्लॉट पर एक भटका हुआ मोर आ पहुंचा। मामला रात करीब दस बजे के आसपास का है। जब इस मोर पर मस्जिद रहमानी की कमेटी के सदर की नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना अपने साथियों के मार्फत वन विभाग के अमले को पहुंचाई।
क्षेत्र में ही रहने वाले वन विभाग के ड्राइवर मोहम्मद यूनुस की सूचना पर पहुंचे उड़न दस्ते ने मोर को सुरक्षित स्थान पर भेजने में मदद की।
मस्जिद रहमानी के सदर
लालू भाई, सेकेट्री अब्दुल अलीम, इमाम मुफ़्ती शफीक साहब, फरहान, सोहेब, परवेज, शादाब, आदि ने मोर को पकड़कर उड़न दस्ते को सौंपा।