नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए भारत आये अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता चल रही है। इस दौरान भारत और यूएई के बीच 13 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गए।
प्रधानमंत्री ने संयुक्त यूएई के साथ अगस्त 2015 और पिछले साल फरवरी में प्रिंस से हुई मुलाकात को काफी अच्छा बताया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यूएई को करीबी मित्र के साथ भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया।
मोदी ने बताया कि हमें ऐसा लगता है कि हिंसा व आतंकवाद के खात्मे के लिए हमारी बढ़ती साझेदारी देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। साथ ही अबू धाबी में मंदिर के लिए जगह देने पर प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के युवराज को धन्यवाद कहा।
इससे पहले राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया। प्रिंस ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रिंस शेख मंगलवार को भारत पहुंचे हैं और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड और राष्ट्रपति द्वारा आयोजित एट होम रिसेप्शन में शामिल होंगे।