पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर है. कल रात एम्स से एक बयान आया कि, ‘‘दुर्भाग्यवश, उनकी हालत बिगड़ गई है. उनकी हालत काफी गंभीर है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. 93 वर्षीय दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था
वाजपेयी जी को मधुमेह है और उनकी एक ही किडनी काम करती है. 2009 में उन्हें इसका पता चला था, जिसके बाद उन्हें लोगों को जानने-पहचानने की समस्याएं होने लगीं. बाद में उन्हें डिमेशिया की दिक्कत हो गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की शाम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ने पर उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे. साथ ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी गुरुवार को पुहंचे. इनके अलावा केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, अश्विनी चौबे, स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, हर्षवर्धन सहित कई बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एम्स गए.
अटल बिहारी वाजपेयी को कुछ समय पहले भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था. वहीं प्रधानमंत्री के रूप में वाजपेयी जी ने तीन बार देश का नेतृत्व किया है. वे पहली बार साल 1996 में 16 मई से 1 जून तक, इसके बाद 19 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक और फिर 13 अक्टूबर 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं.