narendra-modi-noteban-parliamentचौथी दुनिया ब्यूरो: नोटबंदी के फैसले को लेकर विपक्ष की तरफ से लगातार सरकार का विरोध किया जा रहा है. इसी मुद्दे पर लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर प्रधानमंत्री माफी मांगो’ के नारे लगाए. इस विरोध और नारेबाजी के चलते सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.

विपक्षी दलो की मांग है की सदन में कार्य स्थगित करके मतविभाजन के नियम ५६ के तहत तत्काल चर्चा कराई जाय. आज जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल के सदस्य नारेबाजी करने लगे जिसे देखते हुए सदन की कार्रवाई को रोकना पड़ा. संसद के शीत सत्र में चल रहे हंगामे की वजह से अभी तक कोई काम नही हो पाया है.

read also: इस नेता ने दी प्रधानमंत्री को चुनौती, कहा सदन में होगा फैसला

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री के द्वारा एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिए गए बयान की जमकर निंदा की और कहा की प्रधानमन्त्री की तरफ से दिया गया बयान पूरी तरह से गलत है और उन्हें संसद सत्र में मौजूद रहना चाहिए.

आज संसद की कार्रवाई शुरू होने के बाद विपक्ष की तरफ से लगातार नारेबाजी और शोर शराब किया जा रहा था जिसके बाद कार्रवाई को १२ बजे तक स्थगित कर दिया गया. दोपहर १२ बजे जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया जिसे देखते हुए लगभग १२ बजकर ४० मिनट पर संसद को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा.

राजनीती से सम्बंधित ख़बरों के लिए यह क्लिक करे- 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here