नोटबंदी की मार झेल चुके जनता को पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणाएं फौरी राहत पहुंचा सकती हैं. खबर है कि पीएम मोदी 31 दिसंबर की शाम साढ़े सात बजे देश को संबोधित करेंगे. इसी दौरान पीएम कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने हालात सामान्य बनाने के लिए 50 दिन का वक्त मांगा था. यह समय 28 दिसंबर को पूरा हो गया है. इसके बाद से ही उम्मीद थी कि पीएम कुछ राहत भरी घोषणाएं करेंगे. किसान व गरीब विरोधी छवि से राहत पाने के लिए मोदी किसानों के कर्ज माफी की घोषणा भी कर सकते हैं.
Read Also : टिकट बंटवारे पर भिड़े चचा-भतीजा, धरती पुत्र खामोश
इससे पूर्व पीएमओ ने कृषि और पेट्रोलियम मंत्रालय से किसानों के कर्ज और उज्ज्वला योजना पर रिपोर्ट तलब की थी. इसकी मांग कई राज्य भी पहले से करते रहे हैं. वहीं उज्ज्वला योजना के तहत पीएम अगले दो साल तक गैस मुफ्त देने की घोषणा कर सकते हैं. सस्ते घर बनाने के लिए सरकार ब्याज रहित लोन पर भी विचार कर रही है.