सामाजिक और मजहबी संस्था मुस्लिम समाज मप्र ने अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में इसके विस्तार के बाद प्रदेश में मौजूद सियासी पार्टियों से मुस्लिम युवाओं और जुझारू लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग रखी जाएगी। सियासी पार्टियों से अगर उचित नतीजे नहीं आते हैं तो संस्था अपने बैनर पर भी प्रत्याशियों को मैदान देने पर विचार करेगी।

मुस्लिम समाज मप्र के प्रदेशाध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने यह बात कही। उन्होंने मुफ्ती मोहम्मद जमील को रायसेन, सीहोर, शाजापुर जिलों का प्रभार सौंपते हुए उनसे अपेक्षा की है कि वे इन जिलों में युवा, कौम की खिदमत करने वाले और ईमानदार लोगों की टीम खड़ी करें। इस टीम में ऐसे लोगों का चयन करने की जिम्मेदारी भी मुफ्ती जमील को दी गई है, जो आगामी निगम चुनाव में मुस्लिम समाज का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता और कौम के लिए भलाई के कुछ काम करने की नीयत रखते हों।

मुफ्ती जमील ने अपनी नियुक्ति पर संस्था का आभार मानते हुए इसके निर्देशों का पालन करने और अपनी अधिकतम ताकत के साथ इसको मजबूत करने का वादा किया है। इस मौके पर मसाजिद कमेटी के प्रभारी सचिव यासिर अराफात, सरपंच इकबाल पाटनी समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

खान अशु

Adv from Sponsors