भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में राजधानी भोपाल में एक अनूठे मुशायरे का आयोजन होने वाला है। रविवार की दोपहर ग्राम झिरनिया की खुली वादियों में सजने वाली इस महफिल को संस्था हम एक हैं, संवारने वाली है। चौपाल पे मुशायरा की इस पहली पहल को अपने अंदाज से रंग भरने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शायर मौजूद रहेंगे।
संस्था हम एक हैं के मुखिया अंतर्राष्ट्रीय शायर मंजर भोपाली ने बताया कि लंबे समय से मंद पड़ी साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को अभी ठोर नहीं मिल पाया है। ऐसे में नए वेरिएंट के खतरे और महामारी के अगले चरण की संभावनाओं को देखते हुए बहुत एहतियात रखने की जरूरत है। इन्हीं हालात को देखते हुए बिना भीड़ के एक छोटी लेकिन बवाकार महफिल सजाने की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था हम एक हैं द्वारा चौपाल पे मुशायरा नामक महफिल सजाई जा रही है। रविवार को हों वाले इस आयोजन में जफर सहबाई, जिया फारूकी, साजिद रिजवी, मंजर भोपाली, डॉ मेहताब आलम, डॉ मोहम्मद आजम, बद्र वास्ती, विजय तिवारी, जलाल मैकश, सरवत जैदी, सिराज मोहम्मद खान, अजीम अशर आदि शायर अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड डीजीपी एडब्लू अंसारी करेंगे। जबकि मकबूल वाजिद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मंजर भोपाली ने बताया कि कार्यक्रम सीमित संख्या में आमंत्रित मेहमानों के लिए ही होगा।
चौपाल पे मुशायरा… जुटेंगे शहर के नामवर शायर, पढ़ेंगे अपना कलाम
Adv from Sponsors