यूपी पुलिस शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए गुरूवार को रात करीब 2 बजे पुलिस हुसैनगंज के लालकुआं स्थित एफआई टावर ढींगरा अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी की। लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने फ्लैट का कोना-कोना छान मारा लेकिन तबरेज घर पर नहीं मिला।

पुलिस की जांच में पता चला है कि तबरेज ने चाचा और भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने तबरेज पर हमले की कहानी को फर्जी करार दिया।

घरवालों से अभद्रता का आरोप
शायर मुनव्वर राना के बेटे तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गुरुवार की रात करीब 2 बजे हुसैनगंज स्थित FI टॉवर अपार्टमेंट में उनके फ्लैट पर पहुंची। रायबरेली स्थित घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि, तबरेज नहीं मिला। मुनव्वर का आरोप है कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान महिलाओं और खुद उनसे अभद्रता की। सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। मीडिया और वकील को नहीं आने दिया। सब गुंडागर्दी कर रहे थे।

क्या है मामला ?
दरअसल मुनव्वर और उनके भाइयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। 28 जून को तबरेज पर रायबरेली के त्रिपुला चौराहे के पास पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। युवकों ने तबरेज की कार पर फायरिंग की। तबरेज का कहना है कि जब तक उसने अपनी लाइसेंसी गन निकाली तब तक दोनों भाग खड़े हुए। इस मामले में तबरेज ने सदर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की। पुलिस इसी आधार पर इसे फर्जी हमला बता रही है।

Adv from Sponsors