mumbai-serial-blast-accused-mustafa-dausa-died

नई दिल्ली : मुंबई में साल 1993 के हुए सिलसिलेवार धमाकों में दोषी मुस्तफा दौसा की मौत हो गई है. मंगलवार की रात उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ पर उसकी मौत हो गयी थी. मुस्तफा को हाईब्लड प्रेशर था साथ ही उसे शुगर की भी दिक्कत थी.

मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में दोषी मुस्तफा दौसा, अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम सहित 6 दोषियों की सजा पर कोर्ट में बहस शुरू हो गई थी. सीबीआई के वकील दीपक साल्वी ने दोषियों के लिए फांसी की मांग की है. कोर्ट ने सलेम को मास्टर माइंड मानते हुए मुस्तफा दोसा, मो. दोसा, फिरोज राशिद खान, करीमुल्ला शेख और ताहिर मर्चेंट को दोषी करार दिया था. इस मामले में मुस्तफा को भी फांसी की सज़ा हो सकती थी.

मुस्तफा दौसा को मुंबई सीरियल ब्लास्ट के लिए हथियार और विस्फोटक मंगवाने का मास्टरमाइंड माना जाता है. उसे रायगढ़ में हथियार लैंड कराने, आरोपियों को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजने और साजिश रचने का दोषी पाया गया था. मुस्तफा दोसा को साल 2004 में यूएई से गिरफ्तार किया गया, तो 2005 में अबू सलेम का प्रत्यर्पण हुआ था.

मुंबई धमाके के मामले में 16 जून को आरोपियों के दूसरे बैच को सजा सुनाई गई थी. इससे पहले 2007 में 100 लोग दोषी ठहराए गए थे, जबकि 23 बरी किए गए थे. सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई के बाद याकूब मेमन को 2015 में फांसी की सजा दे दी, जबकि फिल्म अभिनेता संजय दत्त सहित 99 लोगों को जेल भेजा गया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here