आईपीएल पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि आईपीएल के दौरान आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
खुलासा हुआ है कि आतंकी खिलाड़ियों के होटल, पार्किंग स्थल और स्टेडियम पर हमला कर सकते हैं. हाल ही में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किये गए एक शख्स से पूछताछ में मुंबई के ट्राइडेंट होटेल से वानखेडे स्टेडियम तक रेकी किए जाने की बता सामने आई है. जिसके बाद मुंबई पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही खिलाडियों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
वहीं दूसरी तरफ खिलाडियों की सुरक्षा के मध्येनजर मुंबई पुलिस को खिलाडियों की बस के साथ एस्कॉर्ट के लिए माक्समैन कॉम्बैट वाहन का इस्तेमाल करने को कहा गया है. साथ ही खिलाडियों के होटल औरस्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है. एतिहाद के तौर पर खिलाडियों के बिना सुरक्षा के बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है.
गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की एक मस्जिद में हुई गोलीबारी मे बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाल-बाल बचे थे.