एलफिन्स्टन रेलवे स्टेशन हादसे में एक नई लापरवाही सामने आई है. शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसके सांसदों ने रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर एलफिन्स्टन ओवर ब्रिज को चौड़ा करने की मांग की थी, लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वैश्विक मंदी का हवाला दिया था. शिवसेना के दो सांसदों अरविंद सावंत और राहुल शेवाले की तरफ से 2015 और 2016 में इस बाबत रेल मंत्रालय को चिट्ठी लिखी गई थी.
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शिवसेना के सांसदों के खत का जवाब भी लिखा था. उन्होंने कहा था कि रेलवे के लिए कठिन समय है, लेकिन फिर भी हम सकारात्मक विचार कर रहे हैं. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शिवसेना सांसद राहुल शिवाले ने कहा कि हमने इस रेल ओवर ब्रिज को चौड़ा करने का मुद्दा संसद में भी उठाया था.
इधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले में भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के खिलाफ मनुष्य वध की एफआईआर हो.
राउत ने यह भी कहा है कि रेल मंत्रालय के खिलाफ भी केस चलना चाहिए. कांग्रेस ने भी सरकार की लापरवाही का मामला उठाया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा है कि ऐसी घटनाओं के कारण सरकार बदनाम हो चुकी है, लोग बहुत परेशान हैं. गौरतलब है कि मुंबई में परेल के एलफिंस्टन ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.