आज मुंबई मे पॉवर कट हुआ जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतें आई, बहुत सी ट्रेनों को रोक दिया गया जिससे लोग जहाँ थे वही फँसे रह गए।

पॉवरग्रिड के फ़ैल होने के कारण शहर मे बिजली चली गई । कुछ इलाको मे ट्रैफिक सिग्नल ने भी काम करना बंद कर दिया,अँधेरी के कुछ हिस्सों मे बिजली को फिक्स कर दिया गया है।

मुंबई सेंट्रल मेन लाइन ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। माहिम,भांडुप, विक्रोली, और नवी मुंबई और ठाणे के कई हिस्सों मे भी बिजली बहाल कर दी गई  है।

मुंबई में बिजली न होने के कारण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सुनवाई और बॉम्बे एच.सी में भौतिक सुनवाई को बॉम्बे हाई कोर्ट मे फ़िलहाल रोक दिया है।

महाराष्ट्र के सी.एम उद्धव ठाकरे ने मुंबई पॉवर कट पर जल्द जाँच करने के आदेश दिए है।

Adv from Sponsors