मुंबई-गोवा हाइवे से गुजर रही बस में अचानक भीषण आग (Fire) लग गई. आग इतनी भयावह थी कि उसने कुछ मिनटों के अंदर ही पूरी बस को चपेट में ले लिया. जिस वक्त यह हादसा हुआ पूरी बस यात्रियों से खचाखच भरी थी. हालांकि यात्रियों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बस में सवार 60 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया.
[KGVID]https://www.chauthiduniya.com/wp-content/uploads/20190901152545/CD-fire.mp4[/KGVID]
बस में से सभी यात्रियों को निकालने के बाद जब तक आग बुझाई जाती, बस से आग की भीषण लपटें उठने लगीं और बस पूरी तरह जलकर राख हो गई. यह बस महाराष्ट्र राज्य परिवहन की थी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
फिलहाल बस में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. यह बस मुंबई से चिपलून जा रही थी.
Adv from Sponsors