mumbai 5 floor building colaps

नई दिल्ली: दक्षिण मुंबई में डोंगरी के जेजे फ्लाइओवर के पास गुरुवार सुबह एक पांच मंजिला इमारत भरभरा के गिर गयी है. आपको बता दें कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है वही इस हादसे में अब तक 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. इस सब के अलावा बताया जा रहा है कि लगभग 40 लोग इस बिल्डिंग में फंसे हो सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक़ भिंडी बाजार के पास स्थित यह पांच मंजिला इमारत सुबह करीब 8:30 बजे अचानक गिर गई। बताया जा रहा है कि यह इमारत पहले से ही जर्जर अवस्था में थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इसे पांचवाला बिल्डिंग कहते हैं। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया।

इस हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां पहुंच गईं हैं। NDRF की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के काम में जुटे हैं। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत करीब 50 साल पुरानी है। इसमें 10 से 12 परिवार रह रहे थे।

भारी बारिश के बाद मुंबई में जर्जर इमारतों पर खतरा मंडरा रहा है। बता दें कि मंगलवार को मुंबई में भारी बारिश हुई। 1997 के बाद मुंबई में एक दिन में यह सबसे ज्यादा होने वाली बारिश थी। एक दिन की बारिश में ही मुंबई का बुरा हाल हो गया और कई लोगों की मौत हो गई। मुंबई में ऐसी सैकड़ों इमारतें हैं जिन्हें बीएमसी ने खतरनाक घोषित किया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here