श्रीलंका के कोलंबों और अन्य जगहों पर हुए सिलसिलेवार बम धमाके में 80 लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में कुल पांच अलग-अलग जगहों पर धमाके हुए. जिनमें तीन चर्च और दो होटल शामिल हैं. इस घटना में 80 से ज्यादा लोगों के घ्याल होने की खबर सामने आई है.

जानकारी के मुताबिक धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में इक्कठा हुए थे. पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ.हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं. जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है.

शुरुआती खबर के मुताबिक कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है. जबकि एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कोच्चिकेड कोलंबो में सेंट एंथोनी चर्च के परिसर में एक विस्फोट की सूचना मिली. स्थानीय मीडिया का कहना है कि  क्ट्टकलोबा, नैगोंबो, कोलंबो के चर्च और  होटल शांगरी ला और किंग्सबरी के होटलों में धमाका हुआ है.

 

Adv from Sponsors