mulayam singh yadav visit jail to meet gaytri prajapati

नई दिल्ली : मंगलवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव गैंगरेप के मामले में जेल की हवा काट रहे समाजवादी पार्टी के नेता और अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके रहे गायत्री प्रजापति से मुलाक़ात करने जेल पहुंचे. आपको बता दें कि सात मार्च को पुलिस ने प्रजापति को लखनऊ से गिरफ्तार किया था और तब से वो लखनऊ की जिला जेल में बंद हैं.

मुलायम सिंह यादव और गायत्री प्रजापति की मुलाक़ात लगभग पौने घंटे तक चली. प्रजापति से मुलाक़ात करने के बाद जब मुलायम सिंह यादव जेल से बाहर निकले तो उन्होंने पुलिस वालों पर प्रजापति से गलत ढंग से बर्ताव करने का आरोप लगाया. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रजापति पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है उसके बावजूद उनके साथ खराब बर्ताव किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी के काफिले को काला झंडा दिखाने के बाद गिरफ्तार हुए छात्र नेताओं के बारे में भी मुलायम सिंह यादव ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि काले झंडे दिखाना कोई गलत बात नहीं है लेकिन इसके लिए लड़कियों तक को जेल में बंद कर दिया गया.

उनका दोष क्या है, झंडे तो हमने भी दिखाए. जेल भी गए लेकिन कभी इस तरीके से व्यवहार नहीं हुआ. बच्चों को जेल में बंद कर दिया. ये कहां का न्याय है और उनके साथ कैदियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here