नई दिल्ली: लोकसभा सत्र के दौरान डोकलाम पर चीन से विवाद को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने चीन को भारत के लिए सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है. यादव ने कहा कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है पाकिस्तान नहीं. पाकिस्तान हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. यादव ने कहा कि चीन भारत पर हमले की तैयारी कर रहा है.
मुलायम सिंह यादव ने चीन के मुद्दे पर भारत सरकार के बयान की मांग की. मुलायम ने सरकार से चीन को लेकर भारत की तैयारियों के बारे में पूछा. उन्होंने दावा किया है कि चीन भारत पर हमले की तैयारी में है. उनका कहना था कि चीन तिब्बत में अपनी सेना की तैनाती कर रहा है. मोदी सरकार से उन्होंने सवाल किया है कि जब ऐसी तैयारी कर रहा है तो इसके जवाब में भारत की क्या तैयारी है. भारत की थल सेना, वायु सेना और नेवी की क्या तैयारियां हैं.
दरअसल डोकलाम करीब 300 वर्ग किलोमीटर का इलाका है जो चीन की चुंबी वैली से सटा हुआ है और सिक्किम के नाथुला दर्रे के करीब है. इसलिए इस इलाके को ट्राई जंक्शन के नाम भी जाना जाता है. ये डैगर यानी एक खंजर की तरह का भौगोलिक इलाका है, जो भारत के चिकन नेक यानी सिलिगुड़ी कॉरिडोर की तरफ जाता है. चीन की चुंबी वैली का यहां आखिरी शहर है याटूंग. चीन इसी याटूंग शहर से लेकर विवादित डोलम इलाके तक सड़क बनाना चाहता है लेकिन भारत इस बात के विरोध में है.