अभी जब सपा पर अखिलेश का एकछत्र राज कायम हो गया है, ऐसे में मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए 38 उम्मीदवारों की एक लिस्ट अखिलेश को अपनी तरफ से दी है. इस लिस्ट में उनके दूसरे बेटे की पत्नी अपर्णा यादव भी शामिल हैं. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने लगभग एक साल पहले ही लखनउ कैंट से अपर्णा यादव को पार्टी कैंडीडेट के रूप में घोषित कर दिया था.
यादव परिवार की लड़ाई में 26 वर्षीय अपर्णा को अखिलेश के खिलाफ देखा जा रहा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की प्रशंसा की थी और हर बार पारिवारिक बैठक में इस बात पर जोर दिया कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए.
राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मेनचेस्टर यूनिवर्सिटी से स्नातक और एक प्रशिक्षित गायक , यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा का झुकाव हमेशा ही राजनीति में रहा. वह मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक की पत्नी हैं. प्रतीक यादव एक रियल एस्टेट कंपनी और जिम चलाते हैं. अपर्णा यादव एक तीन वर्षीय बच्चे की मां हैं और एक एनजीओ चलाती हैं जो कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण व जानवरों के लिए काम करती है.