नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : उत्तर प्रदेश में सपा को मिली करारी शिकस्त के बाद सपा के मुखिया मुलायम सिंह ने बयान देकर सभी को चौंका दिया है. दरअसल काफी समय से मुलायम और अखिलेश में चल रहे झगड़े को लेकर मुलायम सिंह यादव ने पहली बार खुलकर अपनी भड़ास निकाली है.
मुलायम सिंह ने जो कहा है उससे एक पिता का दर्द साफ़ ज़ाहिर होता है. दरअसल मुलायम सिंह ने कहा है कि, जो अपने पिता का नहीं हो सका वो किसी और का कैसे हो सकता है। उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कहा, ‘मैंने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया। किसी पिता ने अपने रहते हुए बेटे के लिए पद का नहीं छोड़ा है। इसके बदले में अखिलेश ने क्या किया? इतना अपमान मेरा कभी नहीं हुआ।
मैनपुरी में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए मुलायम ने कहा है कि कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सही था कि जो बाप का नहीं हुआ वो जनता का कैसे होगा। मुलायम ने कहा कि उनके खिलाफ साज़िश की गयी है.
कई महीनों से मुलायम और अखिलेश के बीच झगड़े की खबर आती रही है और इसका असर चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिल चुका है और अब आखिरकार मुलायम का दर्द जगज़ाहिर हो चुका है.