अंसारी ने ये खुलासा करके सभी को चौंका दिया है. मुख्तार अंसारी ने यह भी कहा कि उनको जान से मरवाने के लिए जेल उन्हें लखनऊ जेल से ट्रांसफर करके आगरा की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अंसारी के इस आरोप के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है.
बुधवार को लखनऊ में शपथ ग्रहण करने के बाद टीवी चैनल हिंदी खबर को को दिए इंटरव्यू में मुख्तार ने कहा कि मेरी सुरक्षा का दायित्व अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में है।
उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा खतरे में है। मेरी मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि वह मेरी सुरक्षा करें। बसपा विधायक ने आरोप लगाया कि उनके राजनीतिक विरोधी मनोज सिन्हा और मेरे दुश्मन बृजेश सिंह तथा उनके भाई लखनऊ से आगरा जेल ले जाते समय पेशेवर हत्यारों से हत्या करवा सकते हैं।
मुख्तार अंसारी ने कहा कि यह मेरी मौत से पहले दिया गया बयान समझा जाए। बता दें कि मंगलवार को बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से आगरा जेल शिफ्ट करने का राज्य सरकार ने आदेश दिया है। मुख्तार ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है।