भोपाल। किसी भी बीमारी के हालात में इलाज करवाना सुन्नत है। ताजा हालात कोरोना वैक्सीन
का लगाए जाने में कोई शरई हर्ज है।
मुफ्ती ए शहर, भोपाल मोहम्मद अबुल कलाम कासमी ने गुरुवार को जारी किए फतवे में ये बात कही है। नायब मुफ्ती जसीम दाद ने इस जवाब को दुरुस्त करार देते हुए फतवे की तस्दीक की है। उन्होंने कहा कि अपनी जान की हिफाजत करना जरूरी है। एसडीएम जमील खान ने दारुल कजा व इफ्ता में आवेदन देकर इस बाबद सवाल किया था। जमील खान ने पूछा था कि कोरोना वैक्सीन को लेकर शरई हुक्म क्या है। साथ ही उन्होंने पूछा था कि सेहत की हिफाजत के लिए वैक्सीन लगवाने में शरीयत क्या कहती है।
उलेमा करवा चुके वैक्सीनेशन
इससे पहले शहर के उलेमा वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, शहर मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी समेत सभी उलेमाओं ने मस्जिद कमेटी दफ्तर में सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में वैक्सीन लगवाया था। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि बीमारी से बचाव के लिए जरूरी इलाज लिया जाना चाहिए।
शहरभर में लगेंगे कैंप
एसडीएम जमील खान ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक शहर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं। तय आयु वर्ग के लिहाज से इस दौरान वैक्सीन लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन शिविरों की शुरुआत शनिवार से होगी। ताजुल मसजिद में होने वाले कैंप में सभी उलेमा और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दूसरे डोज के खास इंतजाम
एसडीएम जमील खान ने बताया कि पहला डोज लगाने के २८ दिन बाद दूसरा डोज लेना है। इस दौरान रमजान शुरू होने के चलते मुस्लिम धर्मावलाबियों को दिक्कत हो सकती है। इसके चलते खास व्यवस्थाएं की जा रही हैं। चूंकि रमजान माह में रोज़ा के दोरान इंजेक्शन नहीं लगवाया जा सकता। ऐसे में मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए रात को रोजा इफ्तार के बाद वैक्सीनेशन कैंप लगाए जायेंगे। इस दौरान इस बात की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी कि रात्रिकालीन कर्फ्यू की वजह से लोगों को वैक्सीनेशन कैंप तक पहुंचने में दिक्कत न हो।
खान आशु