नई दिल्ली। जैसी उम्मीद थी वैसा ही हुआ, संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहा। विपक्ष ने कई मुद्दों पर हंगामा तो किया लेकिन इसी बीच अपनी सैलरी का मामला भी उठा दिया। हंगामे के दौरान सांसदों की मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ पाई, वहीं पीजे कुरियन ने हंगामा कर रहे सांसदों को किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए आश्वसत करते हुए संदन को स्थगित कर दिया।
राज्यसभा में सदन की कार्यवाही की शुरुआत ही सांसदों की सैलरी बढ़ाने की अपील के साथ हुई। एसपी नेता नरेश अग्रवाल के अनुसार, सांसदों की सैलरी सचिवों से भी कम है। सपा नेता की मांग पर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने सहमति जताते हुए कहा कि आलोचना करने वालों को समझना चाहिए कि एक सांसद के घर में कितने लोगों का आना जाना होता हैं। शर्मा ने पूछा, ‘क्या धनपशुओं और संपन्न लोगों को ही संसद का सदस्य बनना चाहिए?’
हालांकि, सदन ज्यादा देर नहीं चल सका और कार्यवाही को दोपहर तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा विपक्ष की नारेबाजी के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इसरो की उपलब्धियों की जानकारी देते रहे कहा कि एक रॉकेट से 104 सैटलाइट्स की कामयाब लॉन्चिंग कराया गया।