mp election updates

देश के 5 राज्‍यों के भाग्‍य के फैसले की घड़ी नजदीक आती जा रही है. मप्र, छत्‍तीसगढ़ और राजस्‍थान के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं. इनमें से दो राज्‍यों में तो भाजपा 3 कार्यकाल बिता चुकी है. सबसे रोचक स्थिति बनी हुई है मध्यप्रदेश में, जहां भाजपा-कांग्रेस के बीच नेक-टू-नेक फाइट की स्थिति बनी हुई थी लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर भाजपा पिछड़ गई. 230 सीटों पर ताजा रुझानों में दोनों ही पार्टियां 100-100 से ज्‍यादा सीटों पर आगे चल रही हैं लेकिन बहुमत किसी भी पार्टी का नहीं है. जीत और रूझान में भाजपा 109 और कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही हैं. वहीं अन्य 8 सीटों पर आगे है. 11 सीटों पर भाजपा और 8 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस सांसें थामकर बैठी है और 15 साल बाद राज्य में वापसी का इंतजार कर रही है. वहीं मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह गहरी चिंता में हैं. शिवराज ने दावा किया था कि वे सबसे बड़े सर्वेयर हैं और वे जानते हैं कि भाजपा ही जीतेगी. वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि उनकी पार्टी 230 में से 132 सीटें जीतेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को कांग्रेस के 140 सीटें जीतने का भरोसा है. राज्य के 8 एग्जिट पोल्स में से 5 सर्वे में कांग्रेस को आगे दिखाया गया था.

प्रमुख सीटों का हाल

पांच राउंड की मतगणना के बाद बुधनी सीट पर मुख्यमंत्री शिवराज 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. ताजा रुझानों में इंदौर-3 सीट से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश और इंदौर-4 सीट से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ आगे चल रही हैं. दतिया से भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा चौथे राउंड के बाद 5 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर आगे चल रही हैं. भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट पर मंत्री उमाशंकर गुप्ता आगे चल रह हैं. शिवपुरी सीट से भाजपा की यशोधरा राजे सिंधिया आगे चल रही हैं. बालाघाट से भाजपा के मंत्री गौरीशंकर बिसेन आगे चल रहे हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- चुनावों में हमसे गलती हुई. कांग्रेस का हमने हल्के में लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी देश के सबसे बड़े नेता हैं. कांग्रेस की जीत को राहुल गांधी का मैजिक नहीं कहा जा सकता. मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के दौरान 11 ईवीएम खराब हुईं. इन पर बाद में फैसला लिया जाएगा. भाजपा के बागी रामकृष्ण कुसमरिया ने दमोह-पथरिया से चुनाव लड़ा था, दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. शिक्षा मंत्री दीपक जोशी और वित्त जयंत मलैया पीछे चल रहे हैं.

 

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here