फिल्म पीहू का ट्रेलर दर्शकों के बीच है और इस फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. रिलीज के 10 घंटे के अंदर ट्रेलर ने एक मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए थे. अब यह खबर सामने आ रही है कि, एक अलग तरह से मिल रही सफलता के चलते फिल्म को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए भेजा जा सकता है. विनोद कापड़ी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसको लेकर विनोद कापड़ी का कहना है कि, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि फिल्म पीहू को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भेजा जाएगा. पीहू की मेकिंग के दौरान यह विचार मेरे मन में नहीं आया था. यह फिल्म मेरे दिल के करीब है और मैं बहुत उत्साहित हूं इसे दर्शकों के बीच लाने में. अगर गिनीज बुक में फिल्म जाती है तो यह मेरी लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट होगा.
पीहू के ट्रेलर में रहस्य और रोमांच साफ तौर पर नजर आता है. ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देता है. फिल्म के ट्रेलर में एक दो साल की बच्ची को देखा जा सकता है जो घर में है और अपने आस पास किसी को न पाकर वह विचलित है. उसकी मां घर में है लेकिन वह बिस्तर पर पड़ी हुई है और बच्ची को मां द्वारा किसी तरह का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. ऐसे में वह दो साल की बच्ची क्या करती है और किन कठनाइयों से गुजरती है इसी पर आधारित है फिल्म पीहू. फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
आपको बता दें कि, फिल्म ने कई फिल्म फेस्टिवल्स में अच्छे रिव्यू हासिल किए हैं. पीहू को ऑफिशियली वेनकवर, ईरान, मोरोक्को और जर्मनी के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट के लिए चुना गया था. इसके साथ फिल्म को मोरोक्को में बेस्ट फिल्म का खिताब भी मिला था. साथ ही फिल्म पीहू से ही गोवा में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरूआत हुई थी.