शिवहर के जिस प्रत्याशी के लिए लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने परिवार से बगावत की, पार्टी को छोड़ा उसी प्रत्याशी की वजह से उन्हें झटका लगा है। चुनाव आयोग ने तेज प्रताप समर्थित उम्मीदवार अंगेश कुमार सिंह का शिवहर से लोकसभा क्षेत्र से नामांकन कैंसिल कर दिया है। इस खबर से खुद से तेज प्रताप काफी मायूस है। बता दें कि अंगेश सिंह के लिए तेज प्रताप ने शिवहर में रोड शो भी किया था और उनके नामांकन में भी मौजूद रहे थे।
अंगेश कुमार सिंह को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव का साथ मिल रहा था। अंगेश ने पहले राजद से टिकट के लिए पूरी जोर आजमाईश की थी, इनके पैरवीकार स्वयं तेज प्रताप यादव थे। बावजूद इसके, सफलता नहीं मिलने पर तेजप्रताप ने अंगेश के लिए अपने घर में ही रार ठान दी। आनन-फानन में लालू राबड़ी मोर्चा का गठन कर उसे राजद का दूसरा पार्ट बताया।
इतना ही नहीं, तेज प्रताप बागी तेवर के साथ पूरी तरह अंगेश के साथ खड़े हो गए। हद तो तब हो गई, जब अपने चहेते अंगेश के प्रचार में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार भी किया। इस बीच अंगेश को गाड़ी में बिठा शिवहर में रोड शो किया। वहीं अपने पिता की पार्टी राजद के उम्मीदवार सैयद फैसल अली को बीजेपी का एजेंट करार दिया।
अंगेश सिंह के भाई अलख सिंह ने बताया कि हमलोगों के साथ गहरी साज़िश की आशंका है। नामांकन कैंसिल होने की कार्रवाई संबंधित पेपर लेकर हम न्यायालय में चुनौती देंगे। हमलोगों को न्यायालय पर भरोसा है।
अंगेश सिंह के चुनाव मैदान में आने से राजद प्रत्याशी फैसल अली की मुश्किलें बढ़ गई थीं, क्योंकि अंगेश को राजपूत बिरादरी का पूरा समर्थन मिल रहा था।