भोपाल। बरकातुल्ला यूनीवर्सिटी परिसर में जूनियर छात्रा ने तीन सीनियर छात्रों पर फब्तियां कसने और पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि तीनों छात्र दो साल से उसका पीछा कर उसे परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों छात्रों पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 23 साल की युवती बरकातुल्ला यूनिवर्सिटी से एमपीएट की पढ़ाई कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके सीनियर छात्र भगवान सिंह, पंकज और शैलेंद्र द्वारा करीब दो साल से उसे परेशान किया जा रहा है। आरोपी परिसर और बाहर उसके आते-जाते समय पीछा करते हैं। वह बीयू की फैकल्टी को भी घटना की शिकायत कर चुकी है, लेकिन आरोपियों की हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही है। युवती ने कल रात बागसेवनिया थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
Adv from Sponsors