वाराणसी लोकसभा सीट से मोदी Vs प्रियंका के सवाल पर राहुल गांधी की चुप्पी सियासी अटकलों के बाजार गर्म कर रही है. पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े अंतरों से जीत हासिल की थी. इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी से उम्मीदवार हैं. महागठबंधन ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.
राहुल गांधी की अपीलआज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनता से NYAY के लिए वोट करने की अपील की है. राहुल ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज जब आप वोट करें तो याद रखें कि आपका वोट न्याय (NYAY) के लिए हो. न्याय बेरोजगार युवाओं के लिए है, संघर्ष कर रहे किसानों के लिए है, उन छोटे व्यापारियों के लिए है नोटबंदी ने जिनका धंधा बर्बाद कर दिया है, उनके लिए है जिनके साथ धर्म व जाति के आधार पर जुल्म किया गया है.

द हिंदू को दिये गए इंटरव्यू में राहुल गांधी ने कहा, ”मैं आपको सस्पेंस में ही रखना चाहता हूं. हमेशा सस्पेंस बुरा नहीं होता है.” राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं न कंफर्म कर रहा हूं और इनकार कर रहा हूं. राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कांग्रेस वाराणसी सीट पर मजबूत उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका गांधी को उतार सकती है.प्रियंका गांधी को समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरएलडी गठबंधन का साथ मिल सकता है. ध्यान रहे कि प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी हैं और उन्होंने पिछले दिनों वाराणसी का दौरा किया था.
वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. महागठबंधन ने अब तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इस सीट पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे.
Adv from Sponsors