modi-staying-in-worlds-most-secure-suite

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए इजरायल के दौरे पर हैं। इस दौरान मोदी जरूसलम के किंग डेविड होटल में ठहरे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक़ यह दुनिया का सबसे सुरक्षित होटल है और यहाँ पर प्रधानमत्री एकदम सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री जिस होटल के कमरे में वह रह रहे हैं वह धरती का सबसे सुरक्षित होटल स्वीट है। किंग डेविड होटल के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस शेल्डन रिट्ज ने कहा, ‘उनके कमरे पर किसी भी तरह के बम या केमिकल अटैक का असर नहीं हो सकता।’

रिट्ज ने बताया, ‘अगर होटल को बम से भी उड़ा दिया जाए तो उनके कमरे का बाल भी बांका नहीं होगा।’ रिट्ज ने बताया कि प्रधानमन्त्री और भारतीय प्रतिनिधिमंडल के ठहरने के लिए होटल के 110 कमरों को खाली कराया गया।

इस होटल में जहाँ सुरक्षा के बेहतरीन इंतज़ाम हैं वहीँ मोदी के शाकाहारी डाइट के लिए भी यहाँ पर खास इंतज़ाम किए गए हैं. होटल की तरफ से प्रधानमन्त्री मोदी के कमरे में सिर्फ शाकाहारी खाना और स्नैक ही सर्व किए जा रहे हैं.

शेल्डन ने बताया, ‘हमें पीएम मोदी का ध्यान रखते हुए भारतीय डिश पकाने के लिए खाने-पीने के चीजों की लिस्ट दी गई है। किचन की जिम्मेदारी रीना पुष्कर्ण के पास है, जो वही डिश बना रही हैं जो मोदी के स्वाद के मुफीद हो।

पीएम के लिए खाने-पीने की चीजों का जिक्र करते हुए रिट्ज ने कहा, ‘सब कुछ बेहद मसालेदार है। हमारे होटल में बीते कुछ दिनों से मसालों की खुशबू भरी हुई है। यह शानदार है।’ रिट्ज बताते हैं कि उन्हें खुद भारतीय खाना बेहद पसंद है। वह बताते हैं कि उनका बचपन दक्षिण अफ्रीकी शहर डरबन में बीता, जहां वह एक भारतीय द्वारा चलाए जाने वाले होटल मैनेजमेंट स्कूल में जाते थे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here