गुजरात चुनाव के लिए बुधवार का दिन खासा दिलचस्प होने जा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सौराष्ट्र में 2 दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सौराष्ट्र से अपना चुनावी अभियान शुरु करेंगे. दोनों नेता एक ही वक्त में कुछ घंटों तक गिर-सोमनाथ जिले में मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रम की सूची के अनुसार वह मोरबी जिले में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब 1 बजकर 2 मिनट पर गिर-सोमनाथ जिले के प्राची में पहुंचेंगे. दूसरी तरफ, राहुल गांधी 12 बजकर 30 मिनट पर दीव पहुंचेंगे और फिर वहां से 1 बजे सोमनाथ मंदिर जाएंगे. वह मंदिर में प्रार्थना करने के बाद अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे.
गुजरात में चुनावी घमासान अपने चरम पर है. सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सोमवार को चार रैलियों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को फिर चार रैलियों को संबोधित करेंगे. इस बीच, हार्दिक पटेल भी बुधवार से चुनाव प्रचार में जुटेंगे और मोरबी के किसानों के बीच होंगे. पीएम मोदी की रैली राजकोट के मोरबी, सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताना और दक्षिणी गुजरात के नवसारी में है. वहीं राहुल गांधी गीर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो एक रोड शो भी करेंगे. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज प्रचार मैदान में हैं. वो मोरबी में किसानों की एक सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद मोरबी में ही चाय पे चर्चा और चौक पे चर्चा करेंगे.